Trending Lyrical Preset Pack - Alight motion Lyrical Text Effects

नमस्कार दोस्तों ।

अगर आप को भी वायरल lyrical म्यूजिक विडीओ बना के सोशल मीडिया पे धूम मचाना है तो ये ब्लॉग को एन्ड तक पढ़े और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी बढ़िया से बढ़िया lyrical म्यूजिक वीडियोस बना सकते है। और बारीकी से समझने के लिए आप हमार यूटूब पे अपलोड किया हुआ ये विडीओ और कई सारे विडीओ देख सकते है। इस ब्लॉग के सहायता से आपको विरल् लिरिक्स प्रेसेत् दिया जा रहा है। उसका प्रेविएव् देखने के लिए नीचे दिया गया विडीओ एक बार देख ले।


विडीओ टाइटल : Top 20 Trending Lyrical Preset Pack | Alight Motion Text Effects


इस ब्लॉग के जरिये आपको ट्रेंडिंग lyrical preset पैक का उपयोग कैसे करना है और उसको प्रदान किया जायगा। preset pack xml फाइल मे के स्वारूप मे दिया गया है। तो उसे कैसा उपयोग करना है वो जाने के लिए इस ब्लॉग को एन्ड तक पढ़िए और आप कांही तो यूट्यूब पे अपलोड किया हुआ tutorial देखें। नीचे दिए गए बटन पे क्लिक करके preset pack xml को डाउनलोड कर ले। 



• इसका xml फाइल का उपयोग कैसे करें? और कैसे इम्पोर्ट करें xml फाइल को अपने alight मोशन मे?

प्रथमतः इस xml फाइल को डाउनलोड कर ले। और अपने फाइल मैनेजर मे सेव कर ले। डाउनलोड करना बहुत आसान है मैंने ऊपर दिए गए बटन पे mediafire का लिंक दिया है। तो आपको xml लेने मे कोई दिक्कत नहीं होगी। उसको लेने के बाद आने मोबाइल पे फाइल मैनेजर को खोले और वो xml फाइल को ढूंढे। और ढूंढने के बाद उसको शेयर कर दी जिए अपने alight motion आप मे। ध्यान से सुनिए मैंने शेयर करने को कहा ना कि ओपन करने को। आपको xml फाइल शेयर करना होगा और शेयर करने के बाद आपका प्रोजेक्ट मतलब मैंने दिया हुआ lyircal प्रोजेक्ट प्रेसet आपके अलिघ्त् मोशन मे इम्पोर्ट हो जायगा। इस तरह से आप आसानी से प्रोजेक्ट को वा xml फाइल को अपने alight मोशन मे इम्पोर्ट कर सकते है।

इसमें आपको एक दिक्कत आ सकती है। शायद आपको जब xml फाइल शेयर करते वक़्त alight मोशन का ऑप्शन हि ना ए। तो इस वक़्त आपको ऐसा alight मोशन लेना है जो xml फाइल को सपोर्ट करता हो। मैंने इस विडीओ के description मे alight मोशन with xml सपोर्ट का लिंक दिया हुआ है। तो जाके वो वाला alight मोशन डाउनलोड कर ले और उसकी उपयोग करें फिर आपको सल फाइल इम्पोर्ट करने मे कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स से आसानी से xml पैक् को इम्पोर्ट कर सकते है। 


अब इसको उपयोग कैसे करना है?

इम्पोर्ट करने के बाद alight मोशन को ओपन करें। और टॉप मे आपको इम्पोर्ट किया हुआ प्रोजेक्ट मैप जायगा। उसको ओपन करें। उसमें सभी lyrical preset जो मैंने ऐड किया है वो आपको मिल जायेंगे। उस पर सब effects एहले से हि लगे होंगे। आपको सिर्फ कॉपी लेयर करना है जो भी आपको लिरिक विडीओ बनाना है उस लिएर को कॉपी कर ले। उसको अपने प्रोजेक्ट मे पेस्ट कर दे वो लेयर अपने आप आपके प्रोजेक्ट मे ऐड हो जायगा। 

और फिर अपने सॉंग के लिरिक्स सुन ली जिए गौर से और सब लिरिक्स मार्क कर ली जाए। और उसके अनुसार पेस्ट लेयर कर के अपने लिरिक्स ऐड कर लीजिये। आपको अपने गाने के लिरिक्स गूगल ए आसानी से मिल जायँगे। बस आपके गाने का नाम डालो और उसके आगे लिरिक लिख लो। सर्च करने पे सारे लिरिक्स मिल जायँगे। उनको कॉपी कर लो और आपके लिरिक प्रोजेक्ट मे जेक सॉंग के अनुसार पेस्ट कर लो। 

फिर सब लिरिक लिखने के बाद विडीओ को export कर लो। export करने के लिए alight मोशन टॉप राइट कॉर्नर मे आपको एक arrow का सिंबल दिखाई देगा उसपे tap करें। उससे पहले एक उसी टॉप राइट कॉर्नर मे सेटिंग का सिंबल होगा उसपे tap करके fps को 60 कर ले। इससे आपका विडीओ स्मूथ होगा। फिर उस export के arrow पे क्लिक करें quality 720 और 1080 रखे। अच्छा रहेगा। और simply नीचे export का बटन होगा उसपे ताप करें। और आपका विडीओ export होना स्टार्ट हो जायगा। एक्ष्पोर्त् होने के लिए कुछ टाइम लग सकता है। 


glow effect कैसे ऐड करें?

glow effect ऐड करने के लिए आपको प्ले स्टोर से node video app को डाउनलोड कर लेने है। उसे डाउनलोड लड़ने के बाद इसे ओपन कर ले। ओपन करके न्यू projecत् मे क्लिक करें। ऐर aspect ratio 9:16 कर ले। और अपने alight motion से expprt किया हुआ विडीओ को ऐड कर ले। ऐड हो जाने के बाद एक प्लस वाला icon होगा उसपे क्लिक करके आपका effect ऐड कर स्क्ते हो। प्लस पे क्लिक करके सर्च वाले icon पे क्लिक लरए और सर्च करें glow। आपको glow effect मिल जाएगा। उसपे tap करें। आपका glow effect ऐड हो जायगा। आपके glow कि तीव्रता के अनुसार आप सेटिंग ऐड कर सकते है। अच्छे से अच्छे सेटिंग अप्लाई करें। लिखे glow कि इंटेंसिटी को 1.5 रखे। और glow threshold को 2.0 ले आस पास रखे। उससे glow और ज्यादा glow करेगा। सब सेटिंग हो जाने के बाद विडीओ को एक्ष्पोर्त कर ले। उससे पहले आप rain drops effect को भी ऐड कर सकते है नोड विडीओ से हि। उसके लिए भी सिर्फ आपको फिर स प्लस पे क्लिक करके सर्च करना है rain ड्रॉप्स और आपको वो ईफेक्ट मिल जायगा। उसपे tap करके उसे ऐड कर ले। और उसमें कुछ ज्यादा सेटिंग नहीं करना है सिर्फ blur को 0 कर ले। आपका rain drops effect अच्छे से लग जाएगा। फिर विडीओ को 60 fps और 720 और 1080 कि quality मे export कर ले। और आपका विडीओ पूर्णता रेडी हो जायगा पोस्ट करने के लिया।


अगर आपको मैंने दी हुई इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो मुझे यूटूब पे subscribe कर ले। ऐसे हि उपयोगी वीडियोस और उसके tutorials आपको मेरे चैनल पे मिल जायँगे। 

Youtube / VFXABHI


आप मुझे इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते है।

Instagram / @vfxabhi


इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। मिलते है और किसी नए ब्लॉग पोस्ट मे।


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post