Attitude Quotes Video Editing with New Wavy Shake

नमस्कार दोस्तों !

चलिए इस ब्लॉग के जरिए हम जान लेते हैं कि हम कैसे एटीट्यूड  कोट वीडियो एडिट कर सकते हैं । इस तरह की वीडियो बनाने के लिए हमें एलाइट मोशन एप्लीकेशन की मदद लगेगी तो आप सबसे पहले एलाइट मोशन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए । एलाइट मोशन ऐप के जरिए हम इस वीडियो को बनाने वाले हैं ।




इसके रिलेटेड मैंने ऑलरेडी मेरे यूट्यूब चैनल पर इसका ट्यूटोरियल अपलोड कर दिया है तो सबसे पहले आप वह वीडियो देख लीजिए । और लाइक कमेंट और सब्सक्राइब करना ना भूले । तो चलिए हम इस ब्लॉग के जरिए सभी जो मटेरियल लगेंगे वह एटीट्यूड  कोट वीडियो एडिट करने के लिए वह इस ब्लॉग के जरिए आपको प्रदान किए जाएंगे । और साथ ही में हम सीखेंगे कि यह एटीट्यूड और वीडियो लाइट मोशन में कैसे एडिट कर सकते हैं । तो चलिए और टाइम ना गवाते हुए हम सीधे इस ब्लॉग को स्टार्ट क्रा लेते हैं ।


 तो सबसे पहले आप एलाइट मोशन एप को ओपन कर ले । ओपन करने के बाद नया प्रोजेक्ट बनाएं और  4:5 रेश्यो के साथ नया प्रोजेक्ट बनाने के बाद आपको बैकग्राउंड सॉन्ग ऐड कर लेना है । उसे ऐड कर लेने के बाद उसका बीट ड्रॉप मार्क कर लेना है और फिर नीचे दिए गए प्लस आइकॉन से आपको बैकग्राउंड इमेज भी ऐड कर लेना है । और उस इमेज को ड्रॉप के मार्ग पर स्प्लिट कर देना है प्लीज करने के बाद आप अपना  कोट का लाइन लिख लीजिए फिर आपको दूसरा भी लाइन लिख लेना है । और वह दूसरे लाइन का कलर चेंज कर लेना है । मैंने नारंगी कलर हो रखा है फिर आपको वह दूसरा लाइन को ब्लॉक मार के आगे रखना है अब आपको ड्राप के पूर्व के  इमेज पर आना ह । 


और ऐड इफेक्ट्स में जाकर एक्सपोजर और यह वाला इफेक्ट ऐड कर लेना है । इस को ऐड कर लेने के बाद दो कि फ्रेम्स ऐड कर देना है पहले वाले की फ्रेम पर एक्सपोजर जीरो रखें और आखिर के की फ्रेम पर एक्सपोजर 1.50 रखें और उन दोनों की फ्रेम्स के बीच में ग्राफ को ऐड कर लीजिए । फिर आपको और एक नया इफेक्ट ऐड करना है उसका नाम फीड इन आउट होगा उसको फिर इनको जीरो रखें और फिर आउट को 0.5 रखें । और अब आपको भी ड्रॉप के आगे वाली इमेज पर आ जाना है । और वहां पर हमें  शेक इफेक्ट अप्लाई करना है उसके लिए आप हमारा यूट्यूब पर दिया हुआ ट्यूटोरियल बारीकी से देखें । और समझे कि शेख इफेक्ट कैसे अप्लाई किया जाता है । 


आपको वहीं से अच्छी तरह से समझ आ जाएगा तो एक इफेक्ट अप्लाई करने के बाद आपको ग्लिच इफेक्ट ऐड करना है । बीट ड्रॉप के बाद उसके लिए आप पहले नीचे दिए गए बस वाले आइकॉन से एक रैक्टेंगल शेप को ऐड कर लीजिए । उसे ऐड कर लेने के बाद उसको स्कैटर रिपीट नामक इफेक्ट अप्लाई कर लीजिए । उसका काउंट 20 रखें फिर रेडियस 80 के करीब रखें l और इवोल्यूशन में जाके दो कि फ्रेम्स ऐड कर ले पहले की फ्रेम पर एक वैल्यू कर दीजिए और सेकंड की फ्रेम पर अलग वैल्यू रख दीजिए । तो आपके वहां रैक्टेंगल को घूमने लगेंगे । और फिर आपको डिस्प्लसमेंट मैप नामक इफेक्ट ऐड कर लेना है उसको ऐड करके स्ट्रेंट 0.1 रख लेना है । और नीचे कुछ करके ऑप्शंस होंगे उस पर आपको टाइप कर लेना है । और फ्रॉम सेंटर को इनेबल कर लेना है अब आपको आखिर में आरजीबी स्प्लिट नामक इफेक्ट को ऐड कर लेना है, उसे रैक्टेंगल पर ऐड कर लेने के बाद उसका स्ट्रैंथ 0.1 रखें और उसका एंगल  90 डिग्री रखें ।


यह सब होने के बाद आप का 90 प्रतिशत वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा । अब आखिर में आपके सोशल मीडिया का वाटर मार्क ऐड कर ले और वीडियो को ऊपर दिए गए सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करके 60fps में कन्वर्ट कर ले और बाद में उस सेटिंग वाले आइकॉन के बगल वाले एक्सपोर्ट वाले आइकॉन पर भी करें और वीडियो को अच्छी क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर ले और फिर एक्सपोर्ट हो जाने के बाद  सेव वाले आइकॉन पर क्लिक करें और आपका वीडियो बंद कर आपके गैलरी में सेव हो जाएगा । इसी तरीके से आप बहुत ही आसानी से एटीट्यूड कोर्ट वीडियो को बना सकते हैं एलाइट मोशन एप्लीकेशन की मदद से और आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं  । और यह आसानी से वायरल भी हो जाते हैं । इसलिए आप अच्छा खासा इंस्टाग्राम  पेज  ग्रो कर सकते हैं ।


अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आया तो मुझे नीचे कमेंट में बताएं । और अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप मेरा यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ पूरा ट्यूटोरियल देख लीजिए और अगर फिर भी कुछ दिक्कत आपकी सॉल्व नहीं हो रही  । तो मुझे आप इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं , और चाहे तो मुझे फॉलो भी कर सकते हैं इस ब्लॉग इस एटीट्यूड कोट वीडियो के लगने वाले सभी मटेरियल नीचे दिए गए हैं । सिंपली बटन पर क्लिक करके मटेरियल को डाउनलोड कर ले ।



Preview Song 1

Preview Song 2




इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मिलते हैं और इसी तरह की नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक के लिए बाय l

Post a Comment

Previous Post Next Post